प्लाट पर जबरन कब्जा करवा रहा थाने का एक सिपाही
फतेहपुर, शमशाद खान । गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाखा में पन्द्रह वर्ष पूर्व खरीदे गये एक प्लाट पर विक्रेता का बेटा थाने के एक सिपाही को अपने साथ मिलाकर पुनः प्लाट पर कब्जा करने की फिराक में है। जिससे क्षुब्ध होकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर एक शिकायती पत्र सौंपते हुए कानूनी कार्रवाई किये जाने की गुहार लगायी है।
![]() |
एसपी को शिकायती पत्र देने जाते पीड़ित। |
समाजसेवी मो0 आसिफ एडवोकेट की अगुवई में शाखा गांव निवासी अंसार पुत्र वाजिद ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि 29 जनवरी 2006 को मीरा देवी पत्नी स्व0 अरविन्द कुमार से चार हजार रूपये में ग्राम शाखा में एक प्लाट अपने मकान के पीछे खरीदा था। जिसमें वह काबिज है। बताया कि लगभग एक-दो माह पूर्व अनुराग सिंह पुत्र स्व0 अरविन्द जबरन उसके प्लाट पर कब्जा करने के उद्देश्य से बाउण्ड्री करवाने लगा। इसकी सूचना उसने थाने में दी। जिस पर हल्के के सिपाही राम आसरे गुप्ता ने उसको पकड़ कर थाने लाकर मारापीटा। गाली-गलौज करके जबरन चार हजार रूपये देकर सादे पेपर पर अंगूठा लगाकर धमकी दिया कि अब इस प्लाट की तरफ दिखाई दिये तो जेल भेज देंगे। बताया कि वह अनपढ़ व्यक्ति है। धमकी से डर कर शांत बैठ गया। उसने एसपी ने कानूनी कार्रवाई किये जाने की गुहार लगायी। इस मौके पर वसी अहमद, मेंहदी हसन, सिंकदर, सुबराती आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment