श्रीराम मन्दिर निर्माण में समर्पण निधि का निकला जन जागरण
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। महाकवि गोस्वामी तुलसीदास की जन्मभूमि में श्रीराम जन्मभूमि समर्पण निधि जन जागरण अभियान का शुभारम्भ गाजेबाजे के साथ भगवान श्रीराम के जयकार के बीच विधिवत पूजा अर्चना से हुआ। शोभायात्रा में भारी तादाद में कस्बावासी मौजूद रहे।
बुधवार को तुलसी घाट राजापुर में श्रीराम जानकी , शंकर पार्वती तथा हनुमान जी की सजीव झाँकी का मानस मन्दिर के पुजारी रामाश्रय त्रिपाठी, सांसद आरके सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा चन्द्रप्रकाश खरे, प्रदेश मंत्री अशोक जाटव, आरएसएस के संघ प्रचारक जयनारायण, कमलाकान्त ने जन जागरण में चल रहे श्रीराम जानकी, शंकर, पार्वती, हनुमान जी का विधिवत पूजन अर्चन करते हुए आरती किया। सांसद ने कहा कि लम्बी प्रतीक्षा के बाद दुनिया के ऐतिहासिक भव्य राम मंदिर लगभग 500 वर्षों के बाद यह ऐतिहासिक दिन आया है। हिन्दू सनातन धर्म के आराध्य श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में सभी लोग खुलकर सहयोग करें। यह सहयोग सभी को यादगार साबित होगा और इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज हो जाएगा। जन जागरण शोभा यात्रा कस्बे के यमुना रोड, तुलसी
स्मारक रोड, गुर्रा मन्दिर रोड, माधवगंज, थाना रोड, बाईपास रोड, गइला रोड, तुलसी चैक, हनुमान मन्दिर होते हुए नगर पंचायत में समापन हुआ। प्रदेश मंत्री ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण की आधारशिला के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास की जन्मभूमि के निवासी तथा ग्रामीण अंचलों के सैकड़ों लोगों में यह उत्साह मन्दिर निर्माण में कभी भुलाया नहीं जा सकता। सबका कर्तव्य है कि अपने आराध्य भगवान श्रीराम के मन्दिर निर्माण में अपनी आय का स्वेच्छा सहयोग अवश्य प्रदान करें। इस मौके पर भाजपा नेता जगदीश गौतम, मनोज द्विवेदी, प्रमोद द्विवेदी, सन्तोष गर्ग, सुनील मिश्रा, शंकरदयाल जायसवाल, अशोक द्विवेदी, राजेश केशरवानी, शिवपूजन गुप्ता, दीपक जायसवाल, राकेश नामदेव, सुरेश जायसवाल आदि मौजूद रहे।
![]() |
शोभयात्रा के दौरान पूजा करते कस्बावासी। |
No comments:
Post a Comment