उद्घाटन मैच में विनर बनी कर्वी टीम
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट को बढ़ावा देने के मकसद से गुरुवार को बजरंगबली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन नांदी ग्राम पंचायत के मैदान में मुख्य अतिथि शिवशंकर यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि महेन्द्र दास पुजारी हनुमान मंदिर नांदी की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नांदी प्रधान विमल तिवारी ने कहाँ कि ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट की उभरती हुई प्रतिभा को मौका देने के मकसद से प्रति वर्ष नांदी गांव में बजरंगबली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाता है। यहा टूनामेन्ट 21 जनवरी से चालू किया जा रहा है। लगभग दो सप्ताह बाद फाइनल मैच खेला जायेगा। जिसमें दो दर्जन टीम प्रतिभाग कर रही है। इस टूर्नामेंट में सभी मैच नाक आउट खेले जाएंगे। सभी मैच निर्धारित 16 ओवर के कैनवास की गेंद से खेले जाएंगे। विजेता टीम को 15 हजार व उपविजेता टीम को 71 सौ पुरस्कार व ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। पूरे
![]() |
मैच का उद्घाटन करते पूर्व जिपं अध्यक्ष। |
टूनामेन्ट मे सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ दा सीरीज पांच सौ एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। कमेटी के कोषाध्यक्ष जगदीश तिवारी ने बताया की आज उद्घाटन मैच कर्वी व तरौहा के बीच खेला गया है। 16 ओवर मे पैन्थर स्पोर्टिंग क्लब ने 106 रन बनाये। जिसमे शानू 25, मिन्टू 21, मयंक 16 के सहयोग से। गेंदबाजी में राजू 4 विकेट, चिनमन 3 विकेट लिया। रन को चेंज करते हुए विनर स्पोर्टिंग क्लब 16 ओवर मे 105 रन बनाकर आल आउट हुए। जिसमे सनी 46, सलमन 10, सफीक 9 बनाये। गेंदबाजी मे उत्कर्ष 3 ओवर मे 4 और नीरज ने 2 विकेट लिया। कर्वी की टीम 2 रनों से विजेता बनी। मैच की अंपायर प्रभाकर पाण्डेय, सुरेश गौतम व मैच के स्कोरर राहुल द्विवेदी, सोनू रहे। मैच के कमेंट्रेटर आन्नद कुमार, देवकुमार रहे। इस मौके पर दिनेश सिंह, बिपुल कुमार मिश्र, विजय बहादुर सिंह सहित हजारों दर्शक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment