राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रैली, गीत, नाटक आदि कार्यक्रमों के जरिए किया जागरुक
अधिकारी, कर्मचारियों को मतदान की दिलाई शपथ
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर चित्रकूट इंटर कॉलेज में सुनियोजित मतदाता शिक्षा, निर्वाचित सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता एवं शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को अधिकाधिक मतदान और नए मतदाता बनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए संकल्प लेते हैं कि जो भी मतदान होगा उसमें भाग लेकर उपयुक्त लोगों का चयन, मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी मतदान में मताधिकार का प्रयोग करें। पहले मतदान, फिर जलपान की नीति अपनाकर शत प्रतिशत मतदान करें। तत्पश्चात कालेज सभागार में गोष्ठी भी आयोजित की गई। जिसमें अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देकर अधिकाधिक मतदान, 18 वर्ष उम्र पूरी करने वाले छात्र, छात्राओं को मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य करने वाले उत्कृष्ट बीएलओ के अलावा स्वीप कार्यक्रम के सभी आयोजनों को सफलतापूर्वक संपादित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिला स्काउट संस्था के सचिव सुरेश प्रसाद, सीआईसी के शिक्षक लालमन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए गए। छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में गीत, नाटक आदि के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम में चार चांद लगाया। जिन्हे अपर जिलाधिकारी जीपी सिंह, उप जिलाधिकारी रामप्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम व 19 जनवरी को आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया। अपर जिलाधिकारी जीपी सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम मतदाताओं को सशक्त, सुरक्षित सतर्क और शिक्षित बनाने का है। देश का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इसकी मजबूती के लिए शत-प्रतिशत मतदाता बनकर मतदान भी करना है। उप
![]() |
शपथ दिलाते डीएम। |
जिलाधिकारी रामप्रकाश ने कहा कि अच्छा जनप्रतिनिधि और मजबूत लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। सभी लोकतंत्र की मजबूती के लिए संविधान में उल्लिखित मतदान के अधिकार को समझें और स्वयं जागरूक मतदाता बने। दूसरों को भी जागरूक मतदाता बनाने के लिए प्रेरित किया जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम तभी सफल होगा जब नए मतदाता बनाने में भूमिका निभाएं। उन्होंने कालेज के प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह चैहान, जिला स्काउट संस्था के सचिव सुरेश प्रसाद सहित सभी शिक्षकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर राजकीय हाई स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र मिश्रा अनिल कुमार, विनीत सिंह, पूनम पांडेय, रमेश वर्मा, शिक्षक पीएन श्रीवास्तव, लालमन, शंकर प्रसाद, संतोष कुमार विश्वकर्मा, तीरथ प्रसाद, फूलचंद चंद्रवंशी, राजस्व निरीक्षक दृगपाल, फूलचंद्र, राजकुमार रैकवार, गोविंद श्रीवास्तव, शिव नरेश, पारस यादव, अजय कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, तहसीलदार कर्वी संजय अग्रहरी, उप कृषि निदेशक टीवी शाही, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ नीलम सिंह, खंड विकास अधिकारी कर्वी राजेश कुमार नायक, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ केपी यादव, प्रधानाचार्य जेपी मिश्रा, जिला सेवा योजन अधिकारी पीपीसी शर्मा, िजला प्रोबेशन अधिकारी रामबाबू विश्वकर्मा आदि अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन पोद्दार इंटर कॉलेज के शिक्षक सुरेश प्रसाद ने किया। सीआईसी के प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह चैहान ने आभार जताया।
No comments:
Post a Comment