फतेहपुर, शमशाद खान । संस्कार टीम व उद्योग व्यापार मण्डल ने पटेलनगर स्थित नीलकंठ पैलेस में स्वामी विवेकानंद के चित्र पर तिलक लगाकर, पुष्पहार पहनाकर जयंती मनाई। साथ ही उपस्थित लोगों ने स्वामी विवेकानंद के बताए आदर्शो पर चलने व दूसरों को उनकी प्रेरणा से प्रशस्त करने की शपथ ग्रहण की।
![]() |
स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते लोग। |
संस्कार टीम के सन्तोष तिवारी ने कहा कि महानतम व्यक्ति की प्रेरणा सदैव दूसरों के चिंतन हेतु होती है जो हमे भी करनी चाहिए। व्यापार मण्डल संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की प्रेरणा मानव को मानवता से जोड़ती है। दीनहीन, दुःखी निर्धन की सहायता करना पशु पक्षियों के जीवन यापन में सहयोगी बनना व सदैव दूसरों की उन्नति से प्रसन्न रहना प्रेरणा को जागृत करता है। इस मौके पर राजेश वर्मा, अनिल वर्मा, मनोज मिश्रा, पंकज पाण्डेय, शिवम कुमार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment