स्वास्थ्य उप समिति सदस्यों को दिया गया तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण
बांदा, के एस दुबे । उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संकुल स्तरीय समिति की सामाजिक जागरूकता एवं स्वास्थ्य उप समिति सदस्यों को तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। एनआरएलएम डिप्टी कमिश्नर कृष्ण करुणाकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि सीएलएफ की यह अहम समिति होती है। जागरूक होंगे तभी दूसरों को जागरूक कर पायेंगे। उन्होंने दीदियों को विभिन्न योजनाओं और कौन सी योजना किस विभाग से संचालित है तथा योजनाओं का लाभ किन गरीब परिवारों को मिल सकता है उसके बारे में बताया। ट्रेनर आईपीआरपी रेखा पटेल ने संकुल स्तरीय संघ की अवधारणा, प्रेरणा गीत, उप
![]() |
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थी |
समितियों का गठन व कार्य, दायित्व के बारे में बताया। डीएमएम राकेश कुमार सोनकर ने सदस्यों को सामाजिक जागरूक एवं स्वास्थ्य उप समिति के कार्य एवं जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया। डीएमएम प्रवीण कंचनी ने दीदियों को शासन से संचालित योजनाओं के बारे में बताया। सोमवार को प्रशिक्षण का समापन हुआ। सभी प्रतिभागियों को बैग और यात्रा भत्ता दिया गया। इस मौके पर डीएमएम अरुण लौर, धर्मेन्द्र जायसवाल, डीआरपी अशोक राज, अकाउंटेंट अभिसार जैन, कम्प्यूटर ऑपरेटर बिहारी लाल, आईपीआरपी रेखा राजपूत, बीएमएम रामेंद्र कांत मिश्रा, राकेश मिश्रा के अलावा बड़ोखर खुर्द व नरैनी से 10-10 और तिंदवारी से 6 जसपुरा से 2 प्रतिभागी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment