फतेहपुर, शमशाद खान । नहर कालोनी में चल रहे नए कृषि कानूनों के विरोध मे आंदोलन लगातार जारी रहा। राष्ट्रीय किसान मोर्चा एवं भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने मकर संक्रान्ति का पर्व मनाते हुए धरना जारी रखा और केंद्र सरकार को खरी खोटी सुनाते हुए किसानों के समर्थन मे आवाज बुलंद किया। मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने बताया कि मोदी सरकार किसानों के आंदोलन की वजह से बुरी तरह फंस चुकी है एक तरफ अडानी, अंबानी हैं तो एक तरफ देश का किसान इस कड़ाके की ठंड मे रोडो पर बैठा है। सरकार सुप्रीम कोर्ट की आट लेकर बचने का
![]() |
धरने पर बैठे किसान। |
असफल प्रयास कर रही है. लेकिन किसान किसी कीमत पर आंदोलन खत्म नही करने वाले जब तक ये काले कानून सरकार वापस नही लेती किसान घर वापसी नही जाने वाले धरने में प्रमुख रूप से इंद्रसेन पासवान, दिलीप पाल, वीरेंद्र पटेल, बबलू कालिया, मनीष पटेल, डा0 अमित पाल, योगेश पासवान, आशीष पासी, अनुज कुमार, कंचन लाल गौतम, संदीप कुमार पासी, केशनलाल, गंगा प्रसाद लोधी, बाबूराम गौतम, आंशू पटेल आदि लोग उपस्थित रहे.
No comments:
Post a Comment