एसपी ग्रामीण समेत आलाधिकारी पहुंचे मौके पर
शिकोहाबाद ( विकास पालीवाल ) । एक अधेड़ व्यक्ति का सिर विहीन शव मिलने से सनसनी फैल गई तथा मृतक का धड़ भी बिना कपड़ों का था । मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है । पुलिस को आशंका है कि अधेड़ की हत्या किसी और जगह की गई है और शव को यहां डाला गया है। पुलिस को घटनास्थल पर कुछ खून के धब्बे भी मिले है । वहीं एसपी ग्रामीण ने घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जानकारी हासिल की तथा थाना प्रभारी
शिकोहाबाद को जांच पड़ताल कर शीध्र घटना का खुलासा करने तथा युवक की पहचान करने के निर्देश दिए है । इधर स्थानीय लोगों का कहना था कि मृतक युवक कही बाहर का प्रतीत होता है तथा अच्छे परिवार जैसा लग रहा है।
घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मैनपुरी रोड स्थित रामनगर गांव के पास की है । रामनगर के चारागाह के नाले में करीब 40 बर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ था। यहां बुधवार की सुबह जब चरवाहे पशुओं को चराने पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति का शव उनको दिखाई दिया । शव से सिर गायब था । वहीं नाले के किनारे घास में खून भी लगा हुआ नजर आ रहा था। जिससे ये लगता है कि खेतों से होते हुए हत्या कर शव को यहां फैंका गया हो। इधर शव को देखते ही चरवाहों ने इसकी जानकारी गांव में दी । प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तोमर ने घटनास्थल का बारीकी
से निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया । जबकि घटनास्थल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर सिरसागंज थाना क्षेत्र की सीमा लगती थी । लाश मिलने की जानकारी पर सिरसागंज थाना प्रभारी गिरीश चंद्र भी मय फोर्स के पहुंच गए । घटना की सूचना पर एसपी देहात राजेश कुमार भी पहुंचे और उन्होंने मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है । सिर की भी आसपास तलाश की जा रही है । राजेश कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि इसकी हत्या कहीं दूसरी जगह कर उसके शव को यहां डाला गया है।
No comments:
Post a Comment