फ़िरोज़ाबाद ( विकास पालीवाल ) । एके कालेज, शिकोहाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ उमेश चन्द्र यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता रैली निकाली और महाविद्यालय प्रांगण में साफ-सफाई का कार्य किया। प्राचार्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास एवं महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर योजनाधिकारी डाॅ अतुल कुमार यादव एवं डाॅ. एसके गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहकर समाजसेवा के कार्याें के लिए प्रेरित किया। इस अवसर
पर डाॅ अजव सिंह यादव, डाॅ एमएल अग्रवाल, डाॅ मौकम सिंह यादव, डाॅ विजेन्द्र कुमार, डाॅ बी के गुप्ता, डाॅ संजीव कुमार यादव, डाॅ जेपी यादव, डाॅ देवेश यादव, डाॅ राकेश यादव, एसएएक्यू रिजवी एवं समाजसेवी डाॅ पीएस राना ने भी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया । वहीं कालेज में आज एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें पाली इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डाॅ विनोद यादव की सड़क दुर्घटना में असामायिक मृत्यु के ऊपर गहरा दुःख व्यक्त किया गया ।
No comments:
Post a Comment