मंदिरों में उमड़ी भक्तों का तांता
फ़िरोज़ाबाद / शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । नए साल के जश्न में पहले ही दिन बच्चे, बूढ़े, नौजवान समेत हर कोई डूबा नई साल की खुमारी में डूबा हुआ नजर आ रहा था । शहर के होटलों-रेस्त्रां से लेकर पार्कों के अलावा मंदिरों में भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ी । किसी ने मंदिरों में दर्शन-पूजन कर नए साल का स्वागत किया, तो कोई परिवार सहित पार्कों में घूमता रहा। युवाओं में नव वर्ष स्वागत को लेकर गजब का उत्साह दिखा। रात्रि को 12 बजते ही आतिशबाजी के साथ युवाओं ने नववर्ष का स्वागत किया। होटल और रेस्टोरेंट में गीत-संगीत के साथ जलसा सजा। एक-दूसरे से मेसेज एव फ़ोन के द्वारा सभी ने नए साल के बेहतर होने की शुभकामनाएं दी।
वर्ष 2020 को विदा करने के साथ ही नए वर्ष 2021 के आगमन को लेकर पूरे शहर में खुशी का माहौल है। लोगों ने इसे अपने-अपने ढंग से मनाने के लिए पहले से ही योजनाएं बना रखी थीं। सुबह होते ही किसी ने मंदिर में जाकर भगवान का दर्शन-पूजन किया तो किसी ने दोस्तों व परिवार संग नया साल मनाया। युवाओं की अपेक्षा युवतियां भी किसी से पीछे नहीं रहीं। अपने अंदाज में कोई टोलियां बनाकर निकली, तो कोई पार्कों में सेल्फी लेता नजर आया। शहर के एटा रोड स्थित होटल ग्रीन पार्क में अन्य दिनों की अपेक्षाकृत अधिक भीड़ दिखी। यहां पर होटल संचालक राजीव गुप्ता एव मनोज गुप्ता द्वारा आने वाले लोगों के लिए खास तैयारियां की गई थी । गलन भरी ठंड से भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। तमाम महिलाएं व बच्चों ने नव वर्ष का लुत्फ उठाया।
No comments:
Post a Comment