मेगा कैम्प में कृषि यंत्र, केसीसी के दिए स्वीकृत पत्र
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत मेला व मेगा कैम्प का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद आरके सिंह पटेल ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने प्रदषर््ानी देखी। उन्होंने कृषि के नये तीनों कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि कानून कृषकों के हित में बनाये गये हेैं। किसानों को अपनी उपज बेचने में ज्यादा लाभ होगा। किसी भी प्रकार के बहकावे में न आएं। कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर किसान उत्पाद को विभिन्न माध्यमों व नेटवर्क के जरिए अधिक मूल्य पर बिक्री कही भी कर सकते हैं। जनपद में ही नहीं एमएसपी पर मण्डियों में भी बिक्री कर सकेंगें। ते है। इस मौके पर सांसद ने विभिन्न कृषि यंत्र एवं किसान के्रडिट कार्ड स्वीकृत पत्र कृषकों को वितरित किए।
मेले का शुभारंभ करते सांसद।
ब्लाक मऊ में केन्द्रीय पवेक्षकीय अधिकारी कृषि भवन लखनऊ एसएन दुबे ने किसानों को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कृषि मेले में विभिन्न विभागों मे ंसचालित योजनाओं की तकनीकी जानकारी कृषकों को बतायी गयी। लाभ लेने के लिये कृषकों का मौके पर पंजीकरण भी किया। उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी मऊ विमलेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में छूटे हुए किसानों का शीघ्र डाटा सही कराकर लाभान्वित किया जायेगा। जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे ने बताया कि आॅनलाइन के माध्यम से यंत्रों के लिए कृषकों का चयन करते हुए अनुदान की धनराशि खाते में भेजी जा रही है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी केपी यादव ने बताया कि गौशालाओं में सभी गायों को संरक्षित करते हुए भरण-पोषण जारी है। इस समय अन्ना प्रथा की कोई समस्या नहीं है। इस दौरान बाल गोविन्द, हिमाशु पाण्डेय, ख्यालीलाल, राघवेन्द्र, संतोष मिश्रा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment