युवा दिवस पर सदर विधायक ने 151 टीमो को खेल किट देकर किया सम्मानित
फतेहपुर, शमशाद खान । विवेकानंद यूथ क्लब के तत्वाधान में स्वामी विवेकानन्द जयन्ती राष्ट्रीय युवा दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक विक्रम सिंह द्वारा युवा टीमों को सम्मानित किया गया।
मंगलवार को आईटीआई रोड स्थित ठा0 जगन्नाथ सिंह की कोठी में विवेकानन्द यूथ क्लब का सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे में मुख्य अतिथि के रूप में विवेकानन्द यूथ क्लब के संस्थापक व सदर विधायक विक्रम सिंह द्वारा शिरकत करते हुए युवाओं में खेल किट भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात युवाओं द्वारा क्लब के संस्थापक एवं सदर विधायक विक्रम सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान युवाओं में खेल को बढ़ावा देने के लिये 151 टीमो को खेल किट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सदर
![]() |
किट देते सदर विधायक। |
विधायक विक्रम सिंह ने कहाकि ग्रामों में सम्पूर्ण बदलाव के लिए युवा सबसे महतवर्ण अंग है। स्वामी जी का एक ही मूलमंत्र था चलते रहो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत। जिले की नयी दिशा युवा ही तय करने का काम करेगा उन्होंने कहाकि बड़ो का सम्मान और समाज की विकास की जिम्मेदारी अब युवा के हाथ में है। उन्होंने युवाओं को विवेकानंद की शिक्षाओं एवं उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस मौके में राजा सिंह जिलाध्यक्ष विवेकानन्द यूथ क्लब, आनन्द मान सिंह, धन्नंजय द्विवेदी, अभिषेक शुक्ला, डॉ0 देवेन्द्र श्रीवास्तव, बच्चा तिवारी, जयप्रकाश फौजी, राकेश मौर्य, ब्रजेश द्विवेदी, संजय गुप्ता, शानू सिंह, शिवम, बलकेश मिश्रा, रितिक पाल, रणधीर सिह, उत्कर्ष श्रीवास्तव, करन चैधरी, दीपक, हेमन्त यादव, राहुल मिश्रा, टोनी, दद्दू मिश्रा, राजन, ऋषभ, रिंकू सिंह आदि मौजूद रहे। वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयो में भी विवेकानंद जयंती मनाई गयी जिसके क्रम मे नगर में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य व कार्यक्रम संयोजक अंकित जायसवाल की अगुवाई में मां चन्द्रानी गुप्ता इंटर कॉलेज में जयंती मनाई गयी। इस मौके पर अनुज श्रीवास्तव, जिला सह संयोजक नवनीत सिंह, शिवम अग्रहरी, अर्पण पटेल एवं विद्यालय की प्रबंधक सुमन प्रकाश गुप्ता, शुभम वर्मा आदि मौजूद रहे। वही शहर के रामा अग्रहरि बालिका इंटर कालेज में यशस्वी दीक्षित की अगुवाई में जयंती मनाई गयी। इस मौके पर सूर्य पाठक, अभिषेक गुप्ता, शिवम अग्निहोत्री, आदित्य दीक्षित, शिवांश शुक्ला, अनुभव शुक्ला विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनी गुप्ता समेत विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment