चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। उप्र उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष ओम केसरवानी की अगुवाई में प्रतिनिधि मण्डल ने केन्द्रीय वित्त मंत्री संबोधित ज्ञापन जिले के प्रभारी मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी को सौपा है। ज्ञापन में कहा कि कोरोना काल से उत्पन्न हुई आर्थिक समस्याओं को देखते हुए आगामी बजट में आवश्यक सुधार की जरूरत है। पांच लाख तक आय को कर मुक्त अर्थात जीरो किया जाए। दस लाख तक पांच प्रतिशत कर, 20 लाख तक दस प्रतिशत कर, 50
![]() |
मंत्री को ज्ञापन सौपते व्यापारी नेता। |
लाख तक 15 प्रतिश्ेात, एक करोड तक 20 प्रतिश्ेात कर, इससे अधिक आय पर 25 प्रतिश्ेात कर निर्धारण किया जाए। इससे आयकर बढ़ने के साथ ही उद्यमियों को राहत मिलेगी। इसके अलावा जीएसटी सरलीकरण किया जाए। जीएसटी में केवल तीन स्लैब ही रखें। 5, 8, 12 अधिकतम स्लैब हो। मोटर पार्ट्स, कृषि यंत्र एवं साइकिल को अधिकतम पांच प्रतिेशत स्लैब में ही रखा जाए। इस मौके पर महामंत्री गुलाबचन्द्र गुप्ता, महेश केसरवानी, पंकज अग्रवाल, अशोक केसरवानी, गोलू गुप्ता, राहुल गुप्ता आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment