पात्र परिवारों को बांटे वस्त्र
बिन्दकी-फतेहपुर, शमशाद खान । श्री ओमर ऊपर वैश्य महिला मण्डल के तत्वाधान में जरूरतमंद परिवारों को वस्त्रों का वितरण किया गया। इस मौके पर पात्र परिवारों ने समिति को धन्यवाद दिया। नगर के सोहनलाल द्विवेदी पुस्तकालय एवं वाचनालय में श्री ओमर ऊमर वैश्य महिला मंडल समिति के तत्वधान में 50 से अधिक पात्र परिवारों को उनके पूरे परिवार के लिए वस्त्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर की कलावती, सरला, चिरैया, रामबाबू गुप्ता, कल्लू यादव, मंजू, रामवती, श्यामा कलाना, रामश्री सहित परिवारों को वितरण किया गया।
![]() |
जरूरतमंद परिवारों को गर्म कपड़ें सौंपती संगठन की महिलाएं। |
अध्यक्ष अंजू ओमर ने कहा कि हमारे पास जो भी जरूरत से ज्यादा वस्त्र हैं और जिनका हम लोग उपयोग करना छोड़ चुके हैं उन सभी वस्तुओं का परिवार की संख्या के अनुसार पूरी कमेटी मिलकर पैकिंग करती है और वितरण किया जाता है। कोषाध्यक्ष नमृता ने कहा कि घर घर जाकर उनके परिवारों के सदस्य संख्या और उनकी उम्र लिखकर वस्त्र भरे जाते हैं इस कार्य में पूरी टीम का पूरा सहयोग करती है। लक्ष्मीचंद ओमर ने कहा कि सभी मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा में जाकर पूजा अर्चना करते हैं जबकि हम सभी को पूजा अर्चना के साथ यह भी ध्यान देना चाहिए कि कहीं कोई हमारा पड़ोसी परेशान व दुखी तो नहीं है। उसकी मदद करना भी ईश्वर की आराधना करने के बराबर है। इस मौके पर विजयलक्ष्मी, नीरज, ममता, अनीता, संगीता, आशा, रेखा, प्रशंसा, संगीता के साथ-साथ तमाम महिलाएं मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment