संक्रामक रोगों की पहचान से गंभीर मरीजों को मिलेगा सही इलाज
बांदा मेडिकल कालेज में शुरू हुई सुविधा
बांदा, के एस दुबे । संक्रामक रोगों की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग बेहद संजीदा है। गंभीर मरीजों को बीमारी की पहचान के लिए अब दिल्ली व लखनऊ का रुख नहीं करना पड़ेगा। लोगों को बेहतर और कारगर इलाज मुहैया कराने के लिए राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज में इनफेक्शियस डिजीज (संक्रामक रोग) की पहचान के लिए ओपीडी सेवा शुरू की गई है।
![]() |
राजकीय मेडिकल कालेज |
स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को देखते हुए संक्रामक रोगों की अत्याधुनिक तरीके से रोकथाम, डायग्नोसिस एवं इलाज के लिये विशेष संक्रामक रोग (इनफेक्शियस डिजीज) ओपीडी की शुरुआत की गई है। यह सुविधा अभी तक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली एवं संजय गांधी पीजीआई, लखनऊ जैसे संस्थानों में उपलब्ध थी। अब यहां मरीजों को जटिल इन्फेक्शन के सफल इलाज के लिये दूर भटकना नहीं पड़ेगा। लंबे समय से बीमार व गंभीर मरीजों के सैंपल की अत्याधुनिक मशीनों से जांच होगी, जिससे मरीज में संक्रमण का पता चल सकेगा। इस इनफेक्शियस डिजीज (आईडी) ओपीडी एवं प्वाइंट आफ केयर एडवांस टेस्टिंग फैसिलिटी/लैब मेडिसिन के संचालन माइक्रोबायोलाजिस्ट/इनफेक्शियस डिजीज (संक्रामक रोग) विशेषज्ञ द्वारा किया जाएगा।
मेडिकल कालेज प्राचार्य डा. मुकेश यादव ने बताया कि यह सुविधा कई बड़े इंस्टीट्यूट एवं विकसित देशों में उपलब्ध है। यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा प्रदान करेगा। बुंदेलखंड के झांसी, बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट सहित सीमावर्ती मध्य प्रदेश के पन्ना, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़ इत्यादि जनपदों के मरीजों के लिए एक वरदान साबित होगी।
टेस्टिंग फसिलिटी व लैब मेडिसिन की सुविधा जल्द
बांदा। यह सेवा ओपीडी ब्लाक में मेडिसिन बहिरंग के कंसल्टेंट रूम नंबर तीन से संचालित की जा रही है। माइक्रोबायोलाजी विभाग के डा.निशांत कुमार और डा.एसके कौशल ने बताया कि इस ओपीडी के समानांतर ही एक प्वाइंट आफ केयर एडवांस टेस्टिंग फैसिलिटी एवं लैब मेडिसिन का भी संचालन प्रस्तावित है। जल्द ही इसकी शुरुआत होगी।
No comments:
Post a Comment