फतेहपुर, शमशाद खान । सड़क सुरक्षा की महत्ता के दृष्टिगत सोमवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरूआत की गयी। उद्घाटन कार्यक्रम शहर के वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों एवं वाहन स्वामियों के मध्य सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला, सड़क सुरक्षा शपथ एवं सड़क सुरक्षा प्रचार वाहनों को मुख्य अतिथि बिन्दकी विधायक करण सिंह पटेल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
![]() |
वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते विधायक करण सिंह पटेल। |
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक करण सिंह पटेल ने की। विधायक ने रोचक ढंग से सड़क सुरक्षा पर बल देते हुए राष्ट्रीय व राज्य सरकारों की सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया। इसी के साथ ही एम्बुलेंस मैन के नाम से प्रसिद्ध अशोक तपस्वी, विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह, सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी संजय कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अरविन्द त्रिवेदी, यात्रीकर अधिकारी प्रवर्तन जीएन मिश्र, संभागीय निरीक्षक आकांक्षा सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये। विद्यालय की ओर से छात्र हर्ष पाण्डेय ने सड़क सुरक्षा की आवश्यकता विषय पर अपने विचार श्रोताओं के सामने रखे। इस माह के अन्तर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम विभिन्न प्रवर्तन कार्यक्रम तथा स्वास्थ्य परीक्षण आदि आगामी माह में आयोजित किये जायेंगे। यातायात निरीक्षक त्रिवेणी पाण्डेय ने परिवहन अधिकारियों के साथ आगामी प्रवर्तन कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित की गयी। इस मौके पर विनोद कुमार, एसबी सिंह, योगेन्द्र सिंह, गुलाम रब्बानी सहित विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
No comments:
Post a Comment