शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शब्दम् द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देशभक्ति गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन वीडियो भेजकर प्रतिभागिता की। इन प्राप्त वीडियो को बड़े पर्दे पर देखकर निर्णायक मण्डल में शामिल मंज़र-उल वासै, अरविन्द तिवारी, डाॅ. महेश आलोक एवं डाॅ. चन्द्रवीर जैन ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं का चयन किया। यह प्रतियोगिता इण्टर वर्ग एवं महाविद्यालय वर्ग हेतु अलग-अलग आयोजित की गई । इण्टर वर्ग में
प्रथम स्थान गोविन्द गर्ग प्रहलाद राय टिकमानी इण्टर काॅलेज, द्वितीय स्थान अंकित, अनमोल गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । महाविद्यालय वर्ग में प्रथम स्थान अंजलि ( नारायण महाविद्यालय), द्वितीय स्थान निशा परबीन ( बीडीएम कन्या महाविद्यालय) तथा तृतीय स्थान दीक्षा ( शान्तिदेवी आहूजा महाविद्यालय ) ने प्राप्त किया।
शब्दम् संस्था अध्यक्ष किरण बजाज की प्रेरणा से आयोजित इस प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन प्रमाण पत्र भेजे जाएंगे । इस मूल्यांकन कार्यक्रम का संचालन शब्दम् संयोजक दीपक औहरी एवं मोहित जादोंन ने किया।
No comments:
Post a Comment