लापरवाह चौकी इंचार्ज को किया जाये निलम्बित
फतेहपुर, शमशाद खान । अमौली कस्बा स्थित चंदा साड़ी सेंटर एवं ज्वैलर्स शाप में हुयी 70 लाख की चोरी की घटना का खुलासा कराये जाने की मांग को लेकर गुरूवार को फतेहपुर आदर्श व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने स्थानीय कस्बे के व्यापारियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कस्बा चैकी इंचार्ज की लापरवाही उजागर करते हुए घटना का खुलासा कराये जाने के साथ ही निलम्बित किये जाने की मांग उठायी।
फतेहपुर आदर्श व्यापार मण्डल के संस्थापक/प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग की अगुवई में अमौली कस्बे के व्यापारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि कस्बे में चंदा साड़ी सेंटर एवं ज्वैलर्स शाप में 08 जनवरी को हुयी 70 लाख की चोरी का खुलासा अतिशीघ्र किया जाये। जनपद का व्यापारी इस घटना को लेकर काफी दहशत में है। बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी के चलते व्यापार करने में काफी कठिनाईयों का
![]() |
ज्ञापन देने के लिए पोर्टिको में खड़े व्यापारी। |
सामना करना पड़ रहा है। दिन प्रतिदिन व्यापार का ग्राफ गिरता जा रहा है। ऐसी घटनाएं हो जाती है तो व्यापारी एकदम हताश एवं निराश हो जाता है। ऐसी स्थिति में परिवार चलाना मुश्किल है। ज्ञापन में बताया गया कि चैकी इंचार्ज शैतान सिंह की घोर लापरवाही है। घटना वाले दिन एक भी पिकेट ड्यूटी एवं पुलिस गश्त नहीं लगाया गया। चैकी इंचार्ज से बात करने पर बताया कि उनके पास स्टाफ की कमी थी इस वजह से ड्यूटी नही लगायी। घटना को लेकर समस्त व्यापारियों में भय व्याप्त है। ज्ञापन के जरिये व्यापारियों ने चैकी इंचार्ज की लापरवाही उजागर करते हुए घटना का खुलासा शीघ्र कराये जाने के साथ ही चैकी इंचार्ज को निलम्बित किये जाने की मांग उठायी। इस मौके पर पीड़ित व्यापारी नरेश कुमार, विवेक त्रिपाठी, शुभम ओमर, अनिल ओमर, मयंक ओमर, प्रसून तिवारी, नीरज यादव, राहुल वर्मा, राहुल पाण्डेय, आदित्य कुमार, अमित ओमर, दीपक ओमर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment