भारत माता के सपूत को यही सच्ची श्रद्धांजलि
बांदा, के एस दुबे । जिला पंचायत परिसर स्थित अटल वाटिका में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी की मूर्ति का अनावरण हुआ। रविवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की 10 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वाजपेयी जी की प्रतिमा का
![]() |
जिला पंचायत परिसर में अटल प्रतिमा का अनावरण करने के बाद डिप्टी सीएम केशव मौर्य व अन्य |
अनावरण भारत माता के इस सपूत को सच्ची श्रद्धांजलि है। अटल जी ने सदैव देश हित में लिए गए फैसलों को सर्व प्रथम महत्व दिया। उन्होंने देश हित में की गई बात मुखरता से रखी, चाहे वह सरकार में रहे हों या विपक्ष में रहे हों। पहली प्राथमिकता उनके लिए भारत देश रहा। अटल जी हम सब की यादों में हमेशा जीवित रहेंगे। उनके आदर्शों पर चलना हम सब का प्रथम कर्तव्य है। इस मौके पर बीजेपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल, निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता द्विवेदी, सांसद आरके पटेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment