फतेहपुर, शमशाद खान । मलवां कस्बा में राम भक्तो के द्वारा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान एवं जन जागरण शोभायात्रा निकाली गई इस यात्रा के दौरान सभा का भी आयोजन किया गया। यात्रा का मुख्य उद्देश्य अयोध्या मे बन रहे श्रीराम मंदिर निर्माण में संपूर्ण हिन्दू जनमानस जगाना है। वहीं सभा के दौरान बजरंग दल प्रांत संयोजक अजीत राज ने कहा कि 492 वर्षो का सौर्य आयोध्या में स्थापित हो रहा है। अजीत राज ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण में हम सभी हिन्दू भाइयों को आगे आकर मन्दिर निर्माण में सहयोग करना चाहिए। यात्रा मलवां के हनुमान
![]() |
शोभा यात्रा में शामिल रामभक्तं। |
मंदिर, इटरोरा मोड, से सुरु होकर मलवां कस्बा में भ्रमण करते हुए श्री बूढ़ेश्वर धाम में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य वक्ता अजीत राज प्रांत संयोजक बजरंग दल एवं वशिष्ट अतिथि रमाकांत त्रिपाठी रहे। सभा की अध्यक्षता करण सिंह गौड़ ने किया। यात्रा शिवाकांत तिवारी के संयोजन में निकली सह संयोजक शिवम् चैरसिया, अमित सिंह रहे इस यात्रा में अवधपाल, सत्यम, अजीत सैनी, भास्कर प्रताप सिंह, वीरेंद्र सिंह, शैलेश, पंकज यादव, अभय, अरुण शुक्ला, कुलदीप गुप्ता, राजनरायन, रामप्रकाश शुक्ला, पंकज कसेरा, सुनील सिंह सहित आदि राम भक्त मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment