गुरुग्राम से रायबरेली जा रही थी डबल डेकर बस , नींद की झपकी बनी कारण
फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। जिले की सीमा में विगत एक माह में तीन हादसे हो गए। इनमें आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार देर रात्रि भी एक्सप्रेस वे दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें दो की मौत हो गई और पांच यात्री घायल हो गए, जिसमे से एक युवक गंभीर बताया जा रहा है । आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर शनिवार देर रात्रि दर्दनाक हादसा हो गया। यात्रियों को लेकर जा रही डबल डेकर बस सड़क किनारे खडे ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक यात्री को आगरा रेफर किया गया । वही शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
शनिवार देर रात्रि एक डबल डेकर बस गुरुग्राम से रायबरेली जा रही थी। जिले के थाना मटसेना क्षेत्र के आगरा - लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चालक नियंत्रण खो बैठा और आगे खड़े ट्रक में प्राइवेट बस पीछे से घुस गई। हादसे के दौरान यात्रियों में हड़कंप मच गया। जान बचाने के लिए यात्री बस से निकलकर भागने लगे। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच यात्री घायल हो गए।
हादसे में जिला रायबरेली के थाना मंडी गंज क्षेत्र कपूरपुर निवासी 32 वर्षीय कुलकांति पत्नी सोमनाथ, रायबरेली के थाना प्रसादीपुर क्षेत्र मंगापुर निवासी 40 वर्षीय अवधेश की मौत हुई है।
No comments:
Post a Comment