समितियां बनाकर सौपी गई जिम्मेदारी
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। गायत्री शक्तिपीठ में हर हर गंगे योजना को मूर्त रूप देने के लिए गोष्ठी संपन्न हुई। इस मौके पर जनपद के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने शिरकत किया। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार की दिव्य योजना घर-घर कुंभ का जल पहुंचाना है। करोना के समय लोग हरिद्वार तक नहीं आ सकते हैं। यह कुंभ दुर्लभ है। 80 वर्षों के बाद ऐसा विशेष कुंभ आ रहा है। जब कुंभ राशि में सूर्य भगवान प्रवेश करते हैं ,तब कुंभ होता है और संजोग से यह हरिद्वार में ही होता है। उज्जैन में होता है तो सिंह राशि में प्रवेश करने से हो जाता है। ऐसे पावन बेला में जो लोग स्नान करना चाहते हैं और हरिद्वार तक नहीं आ सकते उनको सुविधा देने के लिए घर-घर तक गायत्री परिवार हरिद्वार के कुंभ का गंगाजल पहुंचाने का निश्चय किया है। इस योजना के अंतर्गत गायत्री परिवार ने समितियां बनाई हैं। जिनके जरिए जगह-जगह गंगाजल पहुंचाने और मंडलों की स्थापना करने का निश्चय किया गया है। इसी क्रम में समितिया प्रत्येक गांव मैं 24 घरों में गंगाजल पहुंचायेंगी। 11 पर्व स्नान के होंगे उन पर्वों में एक दो बूंद डालकर घर परिवार के लोग स्नान कर कुंभ का लाभ ले सकते हैं। गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक डॉ रामनारायण त्रिपाठी ने मिशन की योजनाओं की सारगर्भित जानकारी देते हुए कहा कि यह पावन अवसर है। सभी
![]() |
बैठक में जानकारी देते व्यवस्थापक। |
संगठन के लोग इस अभियान में जुड़े। साथ ही यह शांतिकुंज हरिद्वार के स्वर्ण जयंती का वर्ष है। पांच सौ वर्षों के बाद विभिन्न आंदोलनों के बाद प्रभु श्री राम का मंदिर भी निर्मित हो रहा है। उप जोन समन्वयक राममिलन पाठक, कार्यालय प्रभारी पुरुषोत्तम दुबे, आरएसएस के जिला प्रचारक राजकुमार, गायत्री परिवार चित्रकूट के जिला समन्वयक भवानीदीन यादव, युवा समन्वयक शिवम मिश्रा, राजा करवरिया, इंटरनेशनल पायनियर क्लब के अध्यक्ष केशव शिवहरे, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, पत्रकार विजय मिश्र, केके त्रिपाठी, कार्यवाहक चित्रकूट चुन्नीलाल विश्वकर्मा, गायत्री तिवारी, विजयलक्ष्मी, ममता तिवारी, ममता मिश्रा, जिला संघ चालक श्याम सुंदर मिश्र, नगर प्रचारक सचिन, रामशंकर त्रिपाठी आदि 24-24 घरो में गंगा जल पहुंचाने के लिए संकल्पित हुए।
No comments:
Post a Comment