दिल्ली धरना के समर्थन में 29 वें दिन भी डटे रहे किसान
फतेहपुर, शमशाद खान । खाना यही बनाएंगे बिल वापसी के बिना घर वापसी नही जायँगे इन्ही नारो के बीच कृषि कानून वापसी की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों का हौसला देखते ही बनता है। कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग को लेकर जहाँ एक ओर किसान संगठनों द्वारा दिल्ली के सिंधु बार्डर समेत सभी प्रमुख मार्गों पर धरना दिया जा रहा है वही किसानों के समर्थन मे किसान नेता व जिला पंचायत सदस्य बबलू कालिया व मनीष पटेल के नेतृत्व में नहर कालोनी स्थित प्रांगण में किसानों द्वारा लागतार 29 दिनों से धरना दिया जा रहा है। कड़कड़ाती ठंड के बीच मे भी चैबीस घण्टे धरना दे रहे किसानों का हौसला और जज्बा कम होने का नाम नही ले रहा। किसानों द्वारा धरना स्थल पर खुद ही खाना बनाने से लेकर ठंड से बचने के लिये टेंट, रजाई गद्दों की व्यबस्था की गयी है। किसान नेता व जिला पंचायत सदस्य बबलू कालिया ने बताया की जब तक सरकार कृषि बिल वापस नही ले लेती तब तक किसानो के धरना अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने कहाकि सरकार द्वारा बनाया गया कृषि कानून पूंजीपतियों को लाभ दिलाने के मकसद से उठाया गया कदम है।सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है वही दूसरी ओर कृषि कानून बनाकर किसानों को अपनी ही जमीन पर बंधुआ मजदूर बनाने की
धरना स्थल पर खाना बनाते किसान |
कोशिश की जा रही है। किसानों की मण्डियो को समाप्त करने के लिये प्राइवेट कंपनियों के हाथों सौंपने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से कृषि बिल वापस लिए जाने के साथ ही किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का कानून बनाये जाने की मांग किया। इस मौके पर भाकियू के वीरेंद्र सिंह पटेल, अमित पाल, दिनेश पाल, गंगा प्रसाद लोधी, फूल सिंह, धर्मेंद्र कुमार, रामस्वरूप साहू, जयचंद्र यादव,राजू गौतम, दिलीप पाल, रितु राज सिंह, राजेश जाटव,शैलेश सिंह, मोनू, संजय यादव, रमेश पटेल, सुशील कालिया आदि किसान मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment