चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। प्राइम विजन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के चांदी बालू घाट प्रबंधक विवेक सिंह ने बीती रात चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड ,रैन बसेरा और रामघाट में सैकड़ों लोगों को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरित किया है। गौरतलब है कि जिले में पिछले एक सप्ताह से लगातार बढ़ रही ठंड को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय के निर्देश पर राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों, असहायों, निराश्रित और दिव्यांगों के बीच कंबल वितरित कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने स्वयंसेवी संस्थाओं और समाजसेवियों को भी ठंड के मौसम में गरीबों के बीच कंबल वितरण करने की सलाह दी है। इसी क्रम में राजापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत यमुना नदी के चांदी घाट के संचालक प्राइम विजन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक
![]() |
कंबल बांटते प्रबंधक। |
विवेक सिंह ने बीती रात चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन में आरपीएफ के सिपाही अशोक बहादुर दुबे, रामकिशोर मीणा और सरून राजभर को साथ लेकर गरीबों के बीच कंबल वितरित किए। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व कंपनी द्वारा गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य पाठ्य सामग्री वितरित की जा चुकी है। साथ ही समाज हित में निरंतर ऐसे कार्य किए जा रहे हैं। कंपनी के प्रतिनिधि अरुणेश कुमार ने बताया कि राजापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण इलाकों में गरीब परिवारों को कंबल वितरित किए जाएंगे। भ्रमण कर कंबल वितरण करने के साथ कार्यालय पहुंचने वाले जरूरतमंद लोगों को भी कंबल वितरित किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment