मौदहा (हमीरपुर) हरीशंकर गुप्ता - ग्रामीण क्षेत्र की विवाद अँधा को इतना महंगा पड़ा की डाक्टरी परिक्षण करा कर वापस जाते समय बाइक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे अँधा का मासूम बच्चा सहित तीन लोग घायल हो गए जिन्हे आनन फानन में मौदहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जंहा चिकित्सको ने गजराज पुत्र रामकरण 44 व उसका पुत्र अतुल 13 वर्षीय निवासी भैंसमरी थाना सिसोलर को पैर में गंभीर चोट होने
कारण सदर अस्पताल रिफर कर दिया गया इस दौरान बाइक चला रहा सिसोलर ठाणे तैनात होमगार्ड अरविन्द को भी हलकी छोटे आयी है अँधा जिसका बालक ही सहारा था अगर इस दुर्घटना में घायल तो परिवार के लिए एक नयी चुनौती सामने आ जाएगी इस दुर्घटना का कारण बना गाँव की साधारण विवाद जो इतना आगे बढ़ा की बच्चे को अस्पताल डाक्टरी कराने लाना पड़ा
No comments:
Post a Comment