महंत, जिलाध्यक्ष समेत राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने की अपील
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता की मौजूदगी में पहाड़ी के ग्राम बरेठी में कम्बल वितरण व स्वच्छता सन्देश गोष्ठी का आयोजन हुआ।
गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि कामतानाथ मंदिर के संत मदनगोपाल दास ने स्वच्छता का सन्देश देते हुए कहा कि जीवन को बचाना है तो स्वच्छता को अपनाना है। गन्दगी को दूर करने व नशा मुक्त होने से ही जीवन सुरक्षित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे ने कहा कि पीएम व सीएम के स्वच्छता संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। घर, गाँव, क्षेत्र व जिले को स्वच्छ सुन्दर बनाना है। 2022 तक हर घर पक्का व
![]() |
कंबल बांटते महंत, भाजपा जिलाध्यक्ष व व्यापारी नेता। |
शौंचालययुक्त होगा। कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने सभी को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। कहा कि हर व्यक्ति अपने घरों के सामने स्वच्छता की जिम्मेदारी लेगा तो निश्चित ही कम समय में दुनिया का सबसे स्वच्छ, सुन्दर देश होगा। इस दौरान निराश्रित, वृद्ध, दिव्यांग, महिलाओं, बच्चों को कम्बल, गर्म कपड़े व साड़ियों का वितरण किया गया। इस मौके पर शेशू जायसवाल, रामप्रकाश चैरसिया, रविराज अग्रहरि, विनोद आर्य, सुनील जायसवाल, अमित गुप्ता, विष्णु गुप्ता, उज्ज्वल गुप्ता, संजय सोनी, दशरथ केसरवानी, अशोक केसरवानी, अमित काजू, राधेश्याम अग्रहरि, राकेश केसरवानी, आनन्द पटेल, कैलाश यादव, राजेन्द्र, रिंकू केसरवानी, राकेश मोदनवाल, मनोज सिंह, योगेंद्र कुशवाहा, रंजीत सिमोन आदि पदाधिकारी मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment