तीन दिवसीय उर्स-ए-कमालिया का हुआ समापन
बांदा, के एस दुबे । शहर के प्रागीतालाब कमालगंज स्थित खानकाह कमालिया कुतुबिया में तीन दिनी सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया। तीन दिनों तक चले उर्स मुबारक का समापन रविवार की रात हुआ। खानकाह कमालगंज में स्थित दरगाह हजरत कमालुद्दीन शाह, कुतबुद्दीन शाह व हजरत अमीमुद्दीन शाह के उर्स की शुरूआत फातेेहाख्वानी से हुई। इसके बाद उर्स के तीसरे दिन आस्ताने मंे बाहर से आये कव्वालों में शानदार खानकाही कव्वालियों से
महफिल-ए-शमा में शानदार सूफियाना कलाम पेश किए। उर्स में सज्जादानशीन नुरूलहसन साबरी कादरी ने उर्स के सभी रस्मो रिवाज अदा किए। इस दौरान एहसानुल हक, मेराजुल हसन, मौलवी शमीम उन्नाव, अमीन बाबा रायबरेली, अब्दुल बद्दू नरैनी, गुड्डन बाबा, जमशेद शानू, शाहिद, मुबसर रजा, शेर खान सहित बड़ी संख्या में अकीतमंद और मुरीदैन मौजूद रहे।
महफिल-ए-शमा में शानदार सूफियाना कलाम पेश किए। उर्स में सज्जादानशीन नुरूलहसन साबरी कादरी ने उर्स के सभी रस्मो रिवाज अदा किए। इस दौरान एहसानुल हक, मेराजुल हसन, मौलवी शमीम उन्नाव, अमीन बाबा रायबरेली, अब्दुल बद्दू नरैनी, गुड्डन बाबा, जमशेद शानू, शाहिद, मुबसर रजा, शेर खान सहित बड़ी संख्या में अकीतमंद और मुरीदैन मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment