आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले अध्यापक और प्रबंधतंत्र पर कार्रवाई की मांग
बबेरू, के एस दुबे । समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल अतर्रा रोड स्थित नेता नगर पहुंची। पूर्व विधायक ने मृतक छात्रा संजना के परिवारीजनों से बातचीत की और उन्हें ढांढस बंधाया।
पूर्व विधायक को मृतक संजना के माता-पिता और भाई ने बताया कि गरीबी के कारण वह फीस नहीं जमा कर सके
![]() |
संजना के परिजनों से बात करते पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव |
थे। इससे परीक्षा देने से उसे वंचित कर दिया गया। कहा गया था कि अगर फीस नहीं जमा कर सकती तो जाकर मर जाओ। इसी अपमान से क्षुब्ध होकर संजना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लाकडाउन के चलते वर्ष भर स्कूल कालेज बंद रहे। माता-पिता को मजदूरी का काम नहीं मिला था, इसकी वजह से फीस जमा नहीं कर सके। संजना 12वीं की छात्रा थी। स्कूल के प्रबंधक भाजपा से ताल्लुक रखते हैं। इसी के चलते गरीबों को अपमानित किया जाता है। आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले अध्यापक राजेश पटेल और प्रबंध तंत्र पर जांच कर कार्रवाई कर गरीब परिवार के साथ न्याय होना चाहिए। प्रतिनिधि मंडल के साथ केके महंत, छेदीलाल गुप्ता, पुत्तन सिंह, अखिलेश पाल, जगन्नाथ गुप्ता, जयकिशन जैकी, अतुल यादव, संदीप यादव, ज्ञान गुप्ता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment