फतेहपुर, शमशाद खान । रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाने का प्रयास सर्व फार ह्यूमैनिटी के एक्टिव मंेबरों द्वारा लगातार किया जा रहा है। सोमवार की रात एक बच्ची को एक यूनिट ए पाजिटिव ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर एक्टिव मेंबर आदर्श ने रक्तदान किया। सभी ने बच्ची के जल्द स्वस्थ होने की जहां कामना की वहीं एक्टिव मेंबर हमेशा स्वस्थ व खुश रहें इसकी भी प्रार्थना की गयी।
![]() |
बच्ची के लिए रक्तदान करते एक्टिव मेंबर आदर्श। |
बताते चलें कि सोमवार की रात बाठ बजे राधानगर मुहल्ला निवासी धर्मेन्द्र कुमार की पुत्री बेबी ऑफ निशा शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती है। मरीज बेबी ऑफ निशा की प्लेटलेट्स कम होने पर तत्काल आवश्यकता थी। जिस कारण बेबी ऑफ निशा को एक यूनिट ए पॉजिटिव ब्लड की जरत थी। तभी केस सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के एक्टिव मेंबर सचिन के पास आया। उन्होंने तत्काल ग्रुप में मैसेज किया। टीम के एक्टिव मेंबर राधानगर तेज स्टेट निवासी आदर्श को काल किया गया। आदर्श ने देर न करते हुए आभा ब्लड बैंक पहुंच कर अपना ए पॉजिटिव रक्त रक्तदान किया और मरीज के अटेंडर उसके पिता धर्मेंद्र कुमार गुप्ता को रक्त दिया। आदर्श खुद बच्चे से मिलने अस्पताल पहुंचे और बच्चे के जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ की। सभी ने आदर्श के इस निस्वार्थ सेवा भाव को प्रणाम करते हुए हमेशा स्वस्थ व खुश रहने की ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर गोलू, सचिन, गुरमीत के अलावा ब्लड बैंक से श्याम यादव व गौरव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment