मौदहा (हमीरपुर), हरिशंकर गुप्ता - सरकार के आदेशानुसार कड़कड़ाती ठंड से बचाव को तहसील क्षेत्र के पात्र गरीब ग्रामीणों को वितरित किए गए कंबल, माह दिसंबर और जनवरी में भयानक ठंड के प्रकोप को देखते हुए सरकार के आदेशानुसार क्षेत्र के गरीब ग्रामीणों को ठंड से बचाव के लिए वितरित किए जा रहे कंबल इसी क्रम में तहसील क्षेत्र के ग्राम भुलसी के लेखपाल आदेश मिश्रा ने गांव के भाजपा नेता जितेंद्र पाल के सहयोग से गांव के गरीब
![]() |
भुलसी गांव में लेखपाल ने बांटे कंबल |
ग्रामीणों को वितरित किए कंबल।कंबल पाकर गरीबों ने वितरित करने वाली टीम व सरकार को ढ़ेरों आशीर्वाद दे मुस्कुराते हुए अपने घर को लौट गए।
No comments:
Post a Comment