तांडव फिल्म को लेकर विरोध, निर्देश का जलाया पुतला
बांदा, के एस दुबे । तांडव फिल्म को लेकर विरोध का सिलसिला तेज हो गया है। मंगलवार को विश्व हिंदू महासंघ ने विरोध प्रदर्शन किया और फिल्म पर सेंसर बोर्ड के द्वारा रोक लगाए जाने की मांग की। कहा गया कि देवी देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। निर्देशक का पुतला आग के हवाले किया गया।
वेब सीरीज ‘तांडव’ के प्रदर्शन के बाद देश और प्रदेश के तमाम जिलों में हिंदू संगठनों का ‘तांडव’ शुरू हो गया। इसके विरोध की चिंगारी यहां भी फूट पड़ी। विश्व हिंदू महासंघ जिला इकाई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष राम प्रसाद सोनी की अगुवाई में मंगलवार को कलक्ट्रेट के नजदीक स्थित स्वतंत्रता स्मारक अशोक लाट में फिल्म के खिलाफ जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर का प्रतीकात्मक पुतला फूंक कर संगठन ने विरोध दर्ज कराया। महासंघ जिलाध्यक्ष ने बताया कि तांडव बेव सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर द्वारा बेव सीरीज पर भारतीय संस्कृति के आराध्य देवी, देवताओं के ऊपर अशोभनीय टिप्पणी
![]() |
निर्देशक का पुतला जलाते विश्व हिंदू महासंघ पदाधिकारीगण |
के साथ भारतीय नारियों की अस्मिता पर प्रश्न उठाते हुए घोर अपमान किया है। फिल्म धार्मिक उन्माद फैलाते हुए देशद्रोही समाज विद्रोही कार्यों के साथ निम्नस्तरीय शब्दों का वर्णन करते हुए समाज में वैमनस्ता फैलाने की गहरी साजिश का संकेत करती है। सेंसर बोर्ड से फिल्म पर प्रतिबंध और निर्माता, निर्देशक समेत आमेजन प्राइम के कंटेट इंडिया हेड को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर संजीव प्रजापति, नवीन कुमार नीतू बोड़े, श्रीराम निषाद, अजीत प्रकाश गुप्ता, भगवानदीन राजपूत, रमेश ऋषि, हिमांशु गुप्ता, दीपक यादव, आशुतोष तिवारी, रामपाल कुशवाहा, देवराज सिंह, रामबाबू बाल्मीकि, शिवम सविता, यशवंत सिंह, अतुल कुमार, राजेश धुरिया, जौहरी प्रजापति, राहुल निगम, मुकेश राजपूत, अंकित सिंह, राजेश सेन, देवेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
भगवान राम व शिव पर अभद्र टिप्पणी से मचा बवाल
बांदा। वेब सीरीज के प्रदर्शन के बाद देश और प्रदेश के तमाम जिलों के साथ यहां भी हिंदू संगठन का ‘तांडव’ शुरू हो गया। दरअसल इस फिल्म के एक सीन में स्टेज पर दो कलाकार आपस में एक ड्रामा करते दिख्राए गए हैं। उसी सीन में कलाकार जीशान अय्यूब की ओर से एक डायलॉग बोला जाता है। इस डायलॉग में भगवान श्रीराम और भगवान शिव को लेकर बातें कही गई हैं। इसे लेकर हिंदू संगठनों के साथ साधु-संतों में गुस्सा है।
No comments:
Post a Comment