भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी प्रमुख शिक्षाविद,पूर्व उप महापौर मास्टर सीताराम दीक्षित के 112 वे जन्मदिवस के अवसर पर आज मास्टर सीताराम दीक्षित स्मारक समिति के संयोजन में मेस्टन रोड स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण के साथ सर्वदलीय पुष्पांजली सभा एवं सामूहिक खिचड़ी भोज का भी भव्य आयोजन किया गया।
कानपुर संवाददाता गौरव शुक्ला:- इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष हरप्रकाश_अग्निहोत्री ने पं० सीताराम दीक्षित को सादगी व सहजता का समर्पित समाजसेवी बताते हुए कहा कि कानपुर के स्वनामधन्य शिक्षाविद क्रांतिकारी गुरु रघुवर दयाल के सानिध्य में क्रांतिकारी गतिविधियों में सलिंप्तता के साथ ही मास्टर सीताराम दीक्षित ने साधनहीन गरीबों के बच्चों को शिक्षा के माध्यम से अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संगर्ष के लिए प्रेरित ही नहीं किया बल्कि देश की आज़ादी के पश्चात अपने निजी सामर्थ से विद्यालय स्थापित कर सार्थक व व्यवसाय मूलक शिक्षा का प्रसार कर मास्टर सीताराम दीक्षित की प्रसिद्धि के साथ 1989 में पार्षद पद पर आसीन होकर कानपुर नगर निगम में उप महापौर बने । मास्टर सीताराम के निश्चल चरित्र एवं समर्पित व्यक्तित्व को बुलाया नहीं जा सकता ।इस अवसर पर शंकर दत्त मिश्रा , अशोक दीक्षित ममता तिवारी ,मदन मोहन शुक्ल,शरद मिश्रा,निजामुद्दीन खा ,नौशाद आलम मंसूरी,के के तिवारी चन्द्र कपूर,इक़बाल अहमद,प्रमोद जायसवाल,राम जी त्रिपाठी , अनंत मिश्रा अंटू , अब्दुल मन्नान,सुशील दीक्षित ,आमोद त्रिपाठी,राजकुमार यादव,त्रिलोकी त्रिवेदी,संतोष पाठक,चंद्रमणि मिश्र,प्रदीप यादव,विजय त्रिवेदी,दीपक सैनी,पवन दुबे,विमल तिवारी,रविन्द्र शुक्ला,गणेश दीक्षित,विजय आनंद दारियाबादी, अवधेश तिवारी,बद्री मिश्रा,ब्रजभान राय,मोहम्मद रफीक,राजेन्द्र सिंह टिल्लू , महेंद्र त्रिपाठी टिल्लू ,प्रदीप दीक्षित,सतीश दीक्षित आदि मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment