पानी किसानी यात्रा का हुआ समापन
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। प्रदेश के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राजा बुन्देला ने दस दिवसीय पानी, किसानी यात्रा के समापन पर कहा कि आगामी दिनो में चित्रकूट में संत समागम का आयोजन होगा। जिसमें उप्र-मप्र के मुख्यमंत्री शिरकत करेंगें।
गुरुवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हुए बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुन्देला ने बताया कि बुन्देलखण्ड में सात नदियां होने के बावजूद लोगों तक पानी सही ढंग से मुहैया नहीं हो रहा। प्रदेश सरकार ने घर-घर पानी पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए योजनाएं तैयार हैं। कार्य भी शुरू हो गए हैं।
![]() |
जानकारी देते राजा बुन्देला। |
कोरोना काल में बाहरी प्रांतों में काम करने वाले लोगों के घर वापसी पर सरकार ने जनपद में ही रोजगार मुहैया कराने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की हैं। उन्होंने बताया कि बछरन गांव में किसान अन्ना गायो से परेशान थे। जहां गौशाला बनाकर तीन सौ गौवंशों का रखरखाव कराया है। फिल्मी दुनिया के लोग मुम्बई, नोएडा आदि स्थानों में शूटिंग तो करते ही है, जिले में हवाईपट्टी व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण से अब चित्रकूट में फिल्मी कलाकारों का जमघट लगेगा। जिले को हरा-भरा करने के लिए एनजीओ से वृक्षारोपण कराया जाएगा। बताया कि 11 दिवसीय संत समागम को सात अखाड़ों के महंतो के साथ बैठक की है। चित्रकूट के घाट में भई संतन की भीड़ समागम का नाम होगा। इस अवसर पर उप्र-मप्र के सीएम भी शिरकत करेंगें। इस मौके पर बुन्देली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment