जनवरी माह में होंगे कई कार्यक्रम
फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । श्री राज राजेश्वरी कैला देवी मंदिर के पास स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय केंद्र में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता में केंद्र संचालिका सरिता बहन ने मीडिया को संबोधित करते हुये बताया कि विश्व शान्ति के लिये युवा प्रोजेक्ट का निर्माण हुआ है। इस कार्य योजना के मुख्य उद्देश्य वर्तमान चुनौतियों में युवाओं को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आध्यात्मिक रूप से सक्षम बनाना, प्रोजेक्ट के मुख्य आयाम प्रतिमास की अलग-अलग थीम होगी, जिसको लेकर 12 जनवरी को विश्व शान्ति के लिये युवा महोत्सव
उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 16 से 22 जनवरी तक योग कमेंट्री चैलेंज कार्यक्रम ट्रामा सेंटर, रघुशान्ति हास्पीटल, शांति नर्सिंग होम, ओम हास्पीटल आदि में किया जायेगा। 17 जनवरी को युवा जाग्रति हेतु शांति यात्रा, 19 से 25 जनवरी को योग कमेंट्री चैलेंज सुभाा चैराहा, कोटला चुंगी, गांधी चौक, जलेसर रोड इत्यादि, 22 जनवरी को पीस पोस्टर प्रतियोगिता होंगी । इसी तरह जनवरी के अलावा फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त माह तक कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment