एसएन .सेन बा.वि.पी.जी .कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेंजर्स द्वारा मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया महाविद्यालय की प्राचार्या डा .निशा अग्रवाल ने स्वयंसेवकों और रेंजर्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग की स्थापना25 जनवरी1950 को हुई थी।25 जनवरी 1911 को मतदाता दिवस की शुरुआत हुई, इसी कारण प्रत्येक वर्ष इसी तारीख को मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य है कि देश का प्रत्येक नागरिक अपने मत का सही उपयोग करे।जानकारी के अभाव में मतदाता भ्रमित हो जाता है। जाति धर्म, नस्ल, भाषा आदि के कारण लोगों को आपस मे बाटकर गलत लोग फायदा उठाने के प्रयास करते रहते हैं, जागरूक मतदाताओं के सहयोग से यह सब रोका जा सकता है।इसीलिये अपने वोट की कीमत को समझिये और लोकतंत्र की सुरक्षा व्यवस्था में अपना सहयोग देने के लिए तैयार रहे।
कानपुर संवाददाता गौरव शुक्ला:- कार्यक्रम प्रभारी डा .मीनाक्षी व्यास ने कहा कि एक एक वोट की कीमत होती है। गाँव, राज्य और देश की सरकार बनाने में आपका भी योगदान है। डॉ प्रीति पांडे रेंजर प्रभारी ने छात्राओं को बताया कि हमें शिकायत करने से पहले अपनी जिम्मेदारियों को भी समझना चाहिये।जन जन को जागरूक और शिक्षित बनाना है, सही नेता को चुनने के लिए मतदाता को जगाना है।कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment