मौदहा (हमीरपुर) हरीशंकर गुप्ता - गणतन्त्र दिवस धूमधाम से मनाया गया वही परिवाहन विभाग के बस अड्डे में नहीं फहराया झण्डा वहाँ पर लगा रहा कूड़े का ढेड़ मौदहा नगर में तहसील समेत सरकारी कार्यालाओ स्कूलों कॉलेजों में इस पर्व पर ध्वजा रोहण कर रंगारंग कार्यक्रम देश भक्ति गीत कविता आदि के आयोजन किये गए वही मौदहा का जर्जर पड़ा बस स्टाप में 26 जनवरी को भी कूड़े के ढेड़ पड़े देखे गए जबकि इस बस स्टाप में ध्वजा रोहण तक नहीं हुआ इस बस स्टाप में कोई कर्मचारी व बाबू नहीं होने से यंहा का बस स्टाप राष्ट्रीय पर्वो में भी कूड़े के ढेड़ में
पड़ा रहता है यह बस स्टाप महोबा डिपो से संचालित होता है सरस्वती विद्यामंदिर इंटर में गणतन्त्र दिवस धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर बच्चो ने देश भक्ति गीत एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये इस मौके पर मंगल सिंह राकेश सुहाने उत्तम सिंह प्रधानाचार्य सत्यनारायण आदि ने अपने अपने विचार ब्यक्त किये फोटो - जर्जर बस स्टाप जंहा नहीं फहराया गया झण्डा
No comments:
Post a Comment