शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । ग्रामीण जन स्वास्थ्य रक्षक कल्याण समिति के बैनर तले जन स्वास्थ्य रक्षकों ने अपनी सेवा बहाली को लेकर आवाज तेज कर दी है । इस संबंध में इन जन स्वास्थ्य रक्षकों द्वारा एक मीटिंग का आयोजन शिकोहाबाद में स्टेशन रोड स्थित गुलाल हाउस में किया गया । जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष रछपाल सिंह ने की । इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण जन स्वास्थ्य रक्षक योजना का शुभारंभ सन 1977 में लोकबंधु राजनारायण द्वारा किया गया था । जन स्वास्थ रक्षक योजना के माध्यम से सभी स्वास्थ्य रक्षकों को 3 माह का प्रशिक्षण कराया गया एवं पचास मासिक मानदेय भी इन जन स्वास्थ्य रक्षकों को दिया गया । एक हजार की आबादी पर एक
जन स्वास्थ्य रक्षक रखे गए थे । इन लोगों से डायरिया, मलेरिया रोग नियंत्रण, परिवार नियोजन टीका लगाना, चेचक , स्वास्थ्य के लिए एवं होम्योपैथिक आयुर्वेद के विषय में परीक्षण कराकर किट भी दी गई थी । तब से 2002 तक सेवा जारी रही । 2002 में जन स्वास्थ रक्षक योजना को बंद कर दिया गया था, तब से यह लोग बेरोजगारी की मार झेलने को मजबूर हैं । लेकिन भाजपा की सरकार जब से आई तो हम जन स्वास्थ्य रक्षकों को उम्मीद दिखाई दी थी कि उनकी मांगों को मानते हुए हम लोगों की बहाली की जाएगी । इस मौके पर अनेक जन स्वास्थ्य रक्षक मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment