एक अभियुक्त की अभी और तलाश कर रही है पुलिस
बांदा, के एस दुबे । इन दिनों पुलिस सख्ती से काम करती नजर आ रही है। चंद दिनों पहले हुई चोरी के आरोपियों को पुलिसने धर दबोचा। हालांकि एक आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जल्द ही उसको भी पकड़ने का दावा पुलिस कर रही है। देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव में चार दिन पूर्व रात को चोरों ने ट्रैक्टर-ट्राली चोरी कर ली थी। इस पर देहात कोतवाली में नामजद रपट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने सुरागरसी करते हुए बेचने जाते समय पुलिस ने रोक लिया। भाग रहे दो आरोपियों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार हमराहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि 6 जनवरी की रात को महोखर गांव में रहने वाले अनिल तिवारी पुत्र रामजियावन तिवारी के दरवाजे से चोरी हुई ट्रैक्टर-ट्राली बांदा की ओर आ रही है। सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई। अभियुक्तों ने पुलिस को देखा तो ट्रैक्टर-
![]() |
ट्रैक्टर-ट्राली के गिरफ्तार अभियुक्त सोनू और राजू |
ट्राली को दूर ही खडा कर दिया और भागने लगे। इस पर पुलिस ने दूसरे रास्ते से घेरकर दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों सोनू पुत्र रामचंद्र खंगार और राजू प्रजापति पुत्र अनुरुद्ध निवासीगण ग्राम लामा ने चोरी की बात को स्वीकारते हुए ट्राली को बेचने की फिराक में जाना बताया गया। चोरी से संबंधित थाना कोतवाली देहात में दर्ज अभियोग में तीन अभियुक्तों को नामजद यिका गया था। तीसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है। पकड़े गए दोनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के अलावा उप निरीक्षक श्यामदेव और रमाकांत शुक्ल, आरक्षी अजय कुमार, कुलदीप पटेरिया, सुनील कुमार शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment