फतेहपुर, शमशाद खान । गणतंत्र दिवस मनाये जाने को लेकर सभी तैयारियाॅ पूरी हो गयी है। कल (आज) 26 जनवरी को सुबह केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति परेड की सलामी लेगीं। इसके साथ ही शैक्षणिक संस्थानों, कार्यालयों व प्रष्ठिानों में ध्वाजारोहण किया जायेगा। शहर में ंजगह-जगह झण्डे की दुकानें सजी रहीं। देश भक्ती से ओत-प्रोत दुकानों में सामग्री खरीदने वालों का जमावड़ा दिखा।
![]() |
तिरंगे की खरीददारी करते बच्चे। |
शहर के पटेल नगर, पत्थरकटा, शादीपुर, चैक, बस स्टाप, हरिहरगंज, रेलवे स्टेशन रोड रेलबाजार में दुकानें सजी हुयी है। आजादी का जश्न मनाने के लिए बच्चों में बेहद उत्साह देखा जा रहा है। गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए कार्यालयों, प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, स्वैच्छिक संस्थानों आदि को सजाया गया है। जगह-जगह आजादी के दीवानों व शहीदों की याद में गीत बज रहे है। सुबह सभी जगह ध्वजारोहण के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस वर्ष स्कूलों में ज्यादा कार्यक्रम नहंी होंगे। क्योंकि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सिर्फ हाईस्कूल, इण्टर व डिग्री कालेज ही संचालित हो रहे हैं। इसके बावजूद गणतंत्र दिवस को लेकर बच्चों में जोश देखा जा रहा है। पुलिस लाइन में परेड के साथ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। पीएसी व जिला कारागार में भी कार्यक्रम आयोजित होगा।
No comments:
Post a Comment