शिविर में सैकड़ों लोगों की आंखों का हुआ परीक्षण
बांदा, के एस दुबे । बुंदेलखंड नवोदय महाविद्यालय में नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ आगंतुकों, राहगीरों को चाय पिलाई गई। इसके साथ ही महाविद्यालय में जानकीकुंड की टीम के द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इसमें डेढ़ सैकड़ा से ज्यादा लोगों की आंखों का नेत्र परीक्षण हुआ। शिविर का शुभारंभ मटौंध नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह और ग्राम प्रधान पचपहरा पप्पू यादव द्वारा किया गया।
![]() |
शिविर का फीता काटकर शुभारंभ करते मटौंध नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर |
आयोजित नेत्र शिविर में 167 मरीजों का परीक्षण किया गया, जिसमें 42 मरीज जानकीकुंड मोतियाबिंद आपरेशन के लिए भेजे गए। इस आयोजन को सफल बनाने में डा. रामभजन सिंह, डा. द्विवेदी, रामनारायण शुक्ला, मनीष शुक्ला, सचिन मिश्र और प्राचार्य डा. उमाकांत त्रिपाठी उपस्थित रहे। इसके साथ ही गरीबों और असहाय लोगों को कंबल और साड़ी का वितरण किया गया।
No comments:
Post a Comment