पीडब्ल्यूडी निरीक्षण में लगाया गया ताला जहा रुके थे प्रभारी विधायक ।
उन्नाव, अजय प्रताप सिंह - दिल्ली के जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि जनपद के प्रभारी के रूप में दो जनवरी से पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन में रुके थे जहाँ से बीती रात जब छेत्र से वापस लौटे तो डाक बंगले के मुख्य गेट पर ताला
लगा देख विधायक राजेश ऋषि ने सत्ता के दबाव में प्रशासन ने अंदर नही जाने दिया। जबकि मौसम भी खराब था और दो जनवरी से आठ जनवरी तक के लिए निरीक्षण भवन बुक था ।
No comments:
Post a Comment