फतेहपुर, शमशाद खान । गणतंत्र दिवस के पर्व के दौरान राजधानी दिल्ली में किसानों के जारी धरने व ट्रेक्टर परेड के दौरान लालकिले में खालसा पंथ का झंडा फहराने व पुलिस पर हुए हमले के विरोध को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री सूर्या पाठक की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने पटेल नगर स्थित चैराहा पर घटना की निंदा करते हुए दोषी संगठनों का पुतला दहन कर कार्रवाई की मांग किया। अभाविप के प्रदेश मंत्री तरुण बाजपेई ने कहा किसान परेड के नाम पर जिस तरह की हिंसा व अराजकता की गयी है वह अलोकतांत्रिक तथा अराजकता की
![]() |
पटेल नगर चौराहे में पुतला फूकते एबीवीपी कार्यकर्ता। |
पराकाष्ठा है। उन्होंने घटना के लिये कांग्रेस, वामपंथी दलों सहित दलों के लोगों तथा संगठनों ने इस कथित किसान आंदोलन को हवा देने का आरोप लगाया। उन्होंने सरकार से जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग किया। इस दौरान प्रान्त कार्यकारणी सदस्य अंकित जायसवाल, पूर्व जिला संयोजक यश्यस्वी दीक्षित, एसएफएस प्रमुख नवनीत सिंह, जीशान नकवी, शुभम वर्मा, आदित्य दीक्षित, आदित्य शुक्ला, शुशुमिता, ऐश्वर्या पाठक, विवेक ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment