फतेहपुर, शमशाद खान । विभिन्न मुद्दों को लेकर कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक कर विचार-विमर्श किया। जिसमें सभी कोल्ड स्टोरेज मालिकों ने सहमति प्रदान की।
शनिवार को शहर के नऊवाबाग स्थित एक होटल में कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के अध्यक्ष आदित्य पाण्डेय की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयी। बैठक में प्रदेश एसोसिएशन के सलाहकारी भण्डारण प्रभार पर सहमति बनाते हुए वर्ष 2021 की अवधि के लिए प्रति कुन्तल 250 रूपये का भण्डारण प्रभार ही रखा जायेगा। जिसका सभी स्टोर मालिकों ने अनुमोदन किया। लाइसेंस नवीनीकरण के संदर्भ में आने वाली कठिनाईयों के बारे में चार्चा की गयी।
फायर विभाग द्वारा दिये जाने वाले अनापत्ति प्रमाण पत्र के संदर्भ में आने वाली कठिनाईयों पर भी स्टोर मालिकों ने चर्चा की। उद्यान विभाग के प्रमुख सचिव के साथ मीटिंग के लिए समय तय करने को लेकर भी चर्चा की गयी। यह भी निर्णय लिया गया कि अगली बैठक छह फरवरी शनिवार को आहूत की जायेगी। जिसमें सभी स्टोर मालिक उपस्थित होकर बैठक को सफल बनायें। इस मौके पर डा0 राजेश गुप्ता, राघवेन्द्र सिंह, मो0 अनवार, राम बाबू गुप्ता, फरीद खान, मनोज गांधी, द्वारिकाधीश, रिंकू तिवारी, गोपाल कृष्ण गुप्ता, सुशील त्रिपाठी, राममूरत, प्रेम नरायन गुप्ता, मनीष तिवारी आदि मौजूद रहे।
![]() |
बैठक कर विचार-विमर्श करते कोल्ड स्टोरेज मालिक। |
फायर विभाग द्वारा दिये जाने वाले अनापत्ति प्रमाण पत्र के संदर्भ में आने वाली कठिनाईयों पर भी स्टोर मालिकों ने चर्चा की। उद्यान विभाग के प्रमुख सचिव के साथ मीटिंग के लिए समय तय करने को लेकर भी चर्चा की गयी। यह भी निर्णय लिया गया कि अगली बैठक छह फरवरी शनिवार को आहूत की जायेगी। जिसमें सभी स्टोर मालिक उपस्थित होकर बैठक को सफल बनायें। इस मौके पर डा0 राजेश गुप्ता, राघवेन्द्र सिंह, मो0 अनवार, राम बाबू गुप्ता, फरीद खान, मनोज गांधी, द्वारिकाधीश, रिंकू तिवारी, गोपाल कृष्ण गुप्ता, सुशील त्रिपाठी, राममूरत, प्रेम नरायन गुप्ता, मनीष तिवारी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment