फतेहपुर, शमशाद खान । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश में स्वामी विवेकानंद की जयंती को सपाईयों ने युवा दिवस के रूप मे मनाया। साथ ही समाजवादी युवा घेरा कार्यक्रम का आयोजन खागा नगर स्थित जज साहब का हाता चैराहे पर आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के सभी युवा व वरिष्ठ लोग मौजूद रहे। युवा घेरा कार्यक्रम में देश व प्रदेश की वर्तमान राजनीति, ध्वस्त कानून व्यवस्था, बदहाल शिक्षा व्यवस्था, बेरोजगारी व किसान आंदोलन व समाजवादी कार्यकर्ताओं पर हो रहा है फर्जी मुकदमे को लेकर चर्चा हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष मतीन अहमद मौजूद रहे। जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष कलीम शेख ने
![]() |
विवेकानन्द के चित्र पर माल्यापर्ण करते सपाई। |
किया व संचालन समरेंद्र चैधरी विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया। मुख्य रूप से मौजूद अंशु यादव अध्यक्ष समाज एकता युवा टीम, राघवेंद्र प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी, सोमनाथ यादव, आफताब आलम, मंसूर अहमद, विष्णु दयाल, बलराम, आरिफ कुरैशी, अकरम हाशमी, अशरफ फारुकी, साबरी खान, अजीत यादव, सुमेर सिंह पूर्व प्रधान, रवि बाल्मीकि, सौदागर, विजय विधायक अकरम सौदागर, वसी अहमद, कैलाश सविता, सरफराज फारुकी दुर्गा प्रसाद, वसीम अकरम, सेक्टर अध्यक्ष दया यादव, पीयूष यादव, रवि सिंह, गोपी यादव, सानू सौदागर मंसूर अहमद, मुकीम खान, समीम तौकीर अहमद, समेत बडी संख्या में युवा मौजूद रहे!
No comments:
Post a Comment