तहसील में प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
धान खरीद केंद्रों में हो रही मनमानी पर जताई नाराजगी
बांदा, के एस दुबे । धान खरीद केंद्र में क्षेत्र के दर्जनों किसान अपना धान बेचने के लिए एक-एक सप्ताह से डटे हुए हैं। लेकिन धान खरीद में जमकर मनमानी की जा रही है। इसके अलावा अन्य मुद्दों को लेकर बुंदेलख्ंाड इंसाफ सेना पदाधिकारियों ने तहसील में प्रदशर्र््ान किया और उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्या का निस्तारण किए जाने की मांग की है।
एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में सेना के अध्यक्ष एएस नोमानी ने बताया कि धान खरीद केंद्र में बबेरू क्षेत्र के तमाम किसान एक पखवारे से अपने धान को किराए के ट्रैक्टर में लेकर बेचने के लिए पड़े हुए हैं। इस भीषण ठंड में भी कुछ किसानों की हालत गंभीर है। ऐसी स्थिति में धान बिक्री न होने के कारण किसान सदमे में है। खेत में किसानों
![]() |
बबेरू तहसील में प्रदर्शन करते बुंदेलखंड इंसाफ सेना पदाधिकारी व किसान |
की फसलें नष्ट होती जा रही है। जबकि किसान द्वारा केंद्र प्रभारी से शीघ्र धान खरीदने के लिए कहता है तो प्रभारी द्वारा धमकी दी जाती है। इसलिए बबेरू क्षेत्र के किसान मांग करते हैं कि ऐसे दबंग प्रभारी को तत्काल निलंबित किया जाए। साथ ही ऐसे ईमानदार प्रभारी को नियुक्त किया जाए जो किसानों की परेशानियों को समय पर निस्तारण कर सके। इंसाफ सेना अध्यक्ष ने किसानों के साथ उप जिलाधिकारी से मांग की है कि किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारी को धान खरीद केंद्र पर भेजकर समस्याओं का समाधान कराया जाए। इस मौके पर शैलेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, सहदेव पाल, रेनू पटेल, राजेश तिवारी, रामसिंह, राममिलन, राजेंद्र प्रसाद, प्रदीप सिंह, कमलेश, अरविंद कुमार, जुगल किशोर, जयकरण, विनोद, रामानुज, प्रतिभा देवी, कालका चैकीदार, सागर, संजय सिंह मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment