फतेहपुर, शमशाद खान । मानव सेवा समिति का प्रतिनिधि मण्डल नवागंतुक जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे से भेट कर प्रतीक चिन्ह भेटकर स्वागत करते हुये शहर मं फैली दुव्र्यवस्थाओं एवं गौशाला के संचालन पर चर्चा किया।
सोमवार को सखी मानव सेवा समिति की प्रबंधक नमिता सिंह की अगुवायी में समिति की महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुची जहा जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे से शिष्टाचार भेट कर शहर में फैली दुर्व्यवस्था पर चर्चा की, जिसमें अतिक्रमण के दौरान किए गए टूट-फूट को सुव्यवस्थित कराने एवं बिजली विभाग द्वारा फैलाई गई अराजकता जैसे कि लोगों के घरों से विद्युत वायर निकल जाना परंतु उचित कार्यवाही के आभाव मे जान माल का खतरा बना होना एवं जल निकासी और
![]() |
डीएम को प्रतीक चिन्ह भेट करती समिति की महिलाये। |
ग्राम समाज की पड़ी जमीनों में पौधरोपण की सुरक्षा कराए जाने तथा गौशाला संचालन के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया की बहुत जल्द ही इन मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देंगी और संचालन की एक मिसाल पेश करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने संस्था पदाधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया कि बढ़ी सक्रियता के साथ आपकी संस्था के पदाधिकारी काम करते हैं और अन्य समाज सेवक का भी आवाहन किया सब लोग एकजुट होकर अव्यवस्था को व्यवस्था में बदलने का कार्य करेंगे प्रतिनिधिमंडल में नामित सभासद कविता रस्तोगी, सरिता सिंह, श्रीमती रेखा पासवान, इशांत सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment