फतेहपुर, शमशाद खान । सूफी इस्लामी बोर्ड की बैठक में सूफीवाद के संरक्षण और राष्ट्रवाद को मजबूत करने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। साथ ही संगठन का विस्तार भी किया गया।
सोमवार को खागा नगर मोहल्ला स्थित पक्का तालाब निजामी नगर में सूफी बोर्ड की एक बैठक नगर अध्यक्ष शमीम निजामी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष शब्बीर वारसी ने सिरकत की। बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष शब्बीर वारसी ने कहा कि सूफी इस्लामी बोर्ड का मकशद विश्व को शान्ति और इन्सानियत का संदेश देना मकशद है। उन्होने कहा कि सूफीवाद संगठन में जो लोग भी शामिल होगे वह साफ सुधरी छवि वाले और जिन पर किसी तरह का कोई मुकदमा न हो। उन्ही को इस संगठन में जगह देगे।
![]() |
नगर उपाध्यक्ष को मनोनयन पत्र देते जिलाध्यक्ष शब्बीर वारसी। |
जिलाध्यक्ष शब्बीर वारसी ने कहा कि हमार संगठन सूफीवाद हिन्दू-मुस्लिम एकता के आधार पर चलता है। बैठक की अध्यक्षता करते हुये नगर अध्यक्ष शमीम निजामी ने कहा कि जिलाध्यक्ष ने जिस बात को बैठक के माध्यम से कही उसका पूरी तरह से अमल किया जायेगा और संगठन में अच्छे छवि वाले लोगो को ही शामिल किया जायेगा। बैठक के दौरान संगठन का विस्तार करते हुये जिलाध्यक्ष शब्बीर वारसी ने खागा निवासी मोहम्मद इमरान निजामी को नगर उपाध्यक्ष पद पर मनोनीति करते हुये उन्हे सूफीवाद और राष्ट्रवाद को मजबूत करने के उद्देश्य से कार्य करने के निर्देश दिये है। इस दौरान नवमनोनीति उपाध्यक्ष का उपस्थित लोगो ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। नवमनोनीति नगर उपाध्यक्ष इमरान निजामी ने भरोसा दिलाया की जो जिम्मेदारी उन्हे दी है उसका इमानदारी से निर्वाहन करेगें और सूफीवाद को मजबूत बनायेगे। बैठक में मोहम्मद हलील, मोहम्मद इरफान, मुन्ना, मोहम्मद नईम, शंकर प्रजापति, इरशाद सलमानी, शकील आरपी, रशीद सलमानी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment