17 वें दिन भी दिल्ली के किसानों के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना जारी
फतेहपुर, शमशाद खान । केन्द्र सरकार द्वारा लाये जा रहे नये कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसानों के धरना प्रदर्शन के समर्थन में स्थानीय किसानों का नहर कालोनी परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 17 वें दिन भी जारी रहा। किसानों ने अपनी हक की आवाज ऊपर तक पहंुचाने के लिए ठण्ड के बीच अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना रहा कि जब तक नया कृषि कानून वापस नहीं लिया जाता तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।
![]() |
नहर कालोनी में अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन करते किसान। |
जिला पंचायत सदस्य बब्लू कालिया व किसान नेता मनीष पटेल की अगुवई में लगातार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है। 17 वें दिन बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। श्री कालिया ने कहा कि किसान दिनों दिन गरीब होता जा रहा है और केन्द्र सरकार ने इस बिल को लाकर उद्योगपतियों को बढ़ावा देने का काम किया है। मनीष पटेल ने कहा कि यदि सरकार अगली बैठक में किसानों की मांग नहीं पूरी करती तो यह आन्दोलन गांव-गांव चलाया जायेगा। नरसिंह पटेल व समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने किसान एकता मंच का समर्थन किया। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रीराम पटेल समेत अन्य संगठनों का भी समर्थन मिला। इस मौके पर भाकियू के वीरेन्द्र सिंह पटेल, नाम सिंह, राकेश यादव, नरेन्द्र लोधी, नीरज पासी, आशीष शर्मा, आनन्द यादव, अरूण दीक्षित, हेमचन्द्र, सुशील कालिया, गया प्रसाद लोधी, राजेश जाटव, शांति स्वरूप, संजय यादव आदि किसान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment