फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमोें की समीक्षा बैठक में सभी विभागों की एक-एक कर विकास कार्यों की समीक्षा की एवं अद्यतन प्रगति के माध्यम से यथा स्थिति को जाना । बैठक के दौरान उन्होने स्वास्थय विभाग की योजनाओं एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की गहनता से एक-एक कर समीक्षा की, जिसमें उन्होने आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड कैम्प लगाकर बनाए जाने के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों एवं आशा कार्यकत्रियों का समय से भुगतान किये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दियें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि वह संचारी रोगों से बचाव एवं रोकथाम पर विशेष ध्यान रखा जाया। उन्होने ग्रामीण पेयजल योजना के कार्याें को समय से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए अधिशाषी अभियंता को कहा कि ग्रामीण पेयजल योजनाओं को शीघ्र ही ग्राम सभा को हैण्डओवर किया जाए ।
बैठक के दौरान उन्होने समाज कल्याण अधिकारी को मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर पाया कि अब तक 75 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। सामुहिक विवाह का कार्यक्रम 16 फरवरी को आयोजित होगा । उन्होने नगर आयुक्त एवं सभी अधिशाषी अधिकारियों को गौशालाओं के रख रखाव को बेहतर बनाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि गौशालाओं में शैड बनवाकर उनमें पशुओं को अंदर बांधे तथा निराश्रित पशुओें को गौशाला में भिजवाऐं। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, नगर आयुक्त विजय कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीता कुलश्रेष्ट, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एके दीक्षित, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अनुपम राय, समाज कल्याण अधिकारी डा0 प्रज्ञा शंकर सहित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment