चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। खण्ड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश मिश्रा के दिए गए निर्देशो के क्रम में संकुल चकौंध में मिशन प्रेरणा को सफल बनाने को मासिक वैठक हुई। जिसमें मिशन प्रेरणा, कायाकल्प, प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका, मोहल्ला पाठशाला के महत्व पर प्रकाश डाला गया। सभी प्रधानाध्यापकों ने मिशन प्रेरणा को सफल
![]() |
बैठक में मौजूद बीईओ व प्रधानाध्यापक। |
बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर शिक्षिका शिल्पा सिंह चैहान, शिक्षक हीरालाल सिंह, अजीत सिंह, राकेश तिवारी, मयंक पटेरिया, एआरपी शिव प्रेम याज्ञिक आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment